नई टिहरी : उत्तराखंड के श्रीदेव सुमन, कुमाऊं और सोबन सिंह जीना विवि अल्मोड़ा से संबद्ध सभी महाविद्यालयों, स्ववित्त पोषित कॉलेज में स्नातकोत्तर और व्यावसायिक प्रोग्राम में प्रवेश के पंजीकरण के लिए समर्थ पोर्टल पर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पीजी कॉलेज नई टिहरी प्राचार्य प्रो. रेनू नेगी ने बताया कि समर्थ पोर्टल पर 15 जुलाई तक उक्त कोर्स के लिए आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी पोर्टल पर जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर फॉर्म भर सकते हैं। (एजेंसी)