विकासनगर में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन
विकासनगर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिन्दुओं को लेकर संसद में दिए गए बयान से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को तिलक भवन से पहाड़ी गली चौक तक जुलूस निकाला। पहाड़ी चौक पर प्रदर्शन कर नेता प्रतिपक्ष की संसद सदस्यता समाप्त करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष भूपेंद्र डोगरा ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से ही हिंदू विरोधी रहा है। इस परिवार की ओर से कभी आरएसएस को हिंदू आतंकवादी संगठन कहा जाता है तो कभी सनातन धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की जाती है। कहा कि 1984 में राहुल के पिता स्व. राजीव गांधी ने सिखों का सामूहिक नरसंहार कराया था। इस नरसंहार के गुनाहगारों को सजा देने के बजाए उन्हें पार्टी में प्रमुख पदों पर बिठाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी परिवार भारतीय संस्कृति को कभी भी आत्मसात नहीं कर पाया, जिसके चलते विवादित बयान दिए जाते रहे हैं। कहा कि पूरे विश्व में हिंदुओं को शांतिप्रिय और अहिंसावादी माना जाता है। लेकिन भारत की संसद में नेता प्रतिपक्ष की संवैधानिक जिम्मेदारी संभालने वाले कांग्रेस के नेता को अपने देश की संस्कृति की ही समझ नहीं हैं। उन्हें सनातन भारतीय संस्कृति की समझ होती तो इस तरह के बयान नहीं देते। प्रदर्शन करने वालों ने कहा कि राहुल गांधी को नैतिकता के आधार पर नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा देकर दोबारा इस पद को तब ग्रहण करना चाहिए, जब उन्हें भारतीय संस्कृति की जानकारी हो जाए। गुस्साए लोगों ने कांग्रेस नेता की संसद सदस्यता समाप्त करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में मेहर सिंह चौहान, सुरेश नौटियाल, राकेश गुलेरिया, जोगिंदर चौहान, जनेश्वर प्रसाद, कुलवंत राय, अशोक, राजेंद्र रावत, मोहर सिंह, मधु ठाकुर, रचिता ठाकुर, गुड्डी शर्मा, विनीता ठाकुर, पूनम, कमलेश आदि शामिल रहे।