कोटद्वार में खोला जाएं एलोपैथिक वैलनेस सेंटर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहरवासियों की सुविधा को देखते हुए वरिष्ठ नागरिक संगठन ने कोटद्वार में एलोपैथिक वैलनेस सेंटर खुलवाने की मांग की है। कहा कि सुविधा के अभाव में शहरवासियों को देहरादून सहित अन्य शहरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। जिससे उनका पैसा व समय दोनों बर्बाद होता है।
वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष पीएल खंतवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना सीजीएचएस का लाभ क्षेत्र के अद्र्ध सैनिकों, केंद्र सरकार के सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नहीं मिल पा रहा है। कहा कि यह सुविधा सिर्फ देहरादून में ही उपलब्ध है। लोगों को डाक्टर से परामर्श लेने के लिए देहरादून के चक्कर काटने पड़ते हैं। कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से देश में नए स्वास्थ्य केंद्र वैलनेस सेंटर खोलने के लिए 21 स्थानों पर संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। लेकिन, इसमें हल्द्वानी व नैनीताल के ही नाम शामिल है, जबकि कोटद्वार भी उपयुक्त स्थान है। कोटद्वार में वैलनेस सेंटर खुल जाने से सभी लोगों को सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने केंद्र सरकार से कोटद्वार में स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की मांग की है।