सड़क पर आया मलबा, यातायात हुआ बाधित
रुद्रप्रयाग : मन्दाकिनी घाटी में बुधवार सुबह हुई चार घंटे की भारी बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव और भूस्खलन की घटनाएं हुई। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में अगस्त्यमुनि के सौड़ी के खेतों का मलबा सड़क पर आने से पौन घंटे तक यातायात बाधित रहा। इस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में यात्रियों ने मलबा साफ कर यातायात को सुचारु किया। अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र में जवाहरनगर वार्ड में डिग्री कॉलेज के समीप सड़क जलभराव होने से तलाब में तब्दील हो गई। यही हाल पुरानादेवल में भी दिखा। स्कूली बच्चों और पैदल आवाजाही कर रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गंगानगर-पठालीधार सड़क भी जहां पिछली बरसात में वॉशआउट हुई सड़क के हिस्से का मलबा गिरता रहा। खतरनाक स्थिति को देखते हुए चालकों ने बारिश रुकने के बाद ही आवाजाही की। (एजेंसी)