डीएम ने ली दाखिला खारिज तथा धारा 143 के प्रकरणों के निस्तारण के सम्बन्ध में वर्चअल माध्यम से समीक्षा बैठक
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने दाखिला खारिज तथा धारा 143 के प्रकरणों के निस्तारण के सम्बन्ध में वर्चअल माध्यम से समीक्षा बैठक लेते हुए समस्त उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदरों को अपनी-अपनी कोर्ट में वादों के निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के धारा 34ए दाखिला खारिज वादों को निस्तारण हेतु रोस्टरवार कैम्प लगाते हुए प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिए कि वादों के निस्तारण के सम्बन्धि नियमित समीक्षा बैठक ली जाएगी। उन्होंने निर्विवाद विरासतन के मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा नियमित रूप से धारा 34ए 122बी, 143ए धारा 176 के वादों की समीक्षा की जाएगी। सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को अपनी-अपनी कोर्ट में निस्तारितए गतिमान वादों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर कलेक्ट्रेट परिसर में उप जिलाधिकारी सदर हरगिरि उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी चकराता योगेश मेहर, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी, तहसीलदार विकासनगर सुरेन्द्र सिंह, डोईवाला चमन सिंह, कालसी पी.एस रांगड़, तहसीलदार सदर वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।