बीरोंखाल ब्लॉक के जोगीमढ़ी में पेयजल किल्लत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बीरोंखाल क्षेत्र में अभी भी ग्रामीण पेयजल किल्लत से जूझ रहे है। हालांकि जल संस्थान लोगों की मांग पर ट्रैंकर से पानी की आपूर्ति कर रहा है। लोगों ने आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है। वहीं पौड़ी मुख्यालय के कई मोहल्लों में पानी एक दिन छोड़कर आ रहा है।
जल संस्थान के जेई सौरभ पांडे ने बताया कि जोगीमढ़ी, वेदीखाल सहित अन्य क्षेत्रों से अभी भी पानी की डिमांड आ रही है। बारिश कम होने के कारण पेयजल योजनाओं के स्रोतों पर पानी का डिस्चार्ज नहीं बढ़ा है। हल्की बारिश से अब लोग सिंचाई आदि नहीं कर रहे है तो डिमांड कम हुई है। वहीं पौड़ी मुख्यालय के कई मोहल्लों में पानी एक दिन छोड़कर आ रहा है। नानघाट पेयजल योजना के स्रोत पर पानी कम होने से यह दिक्कत आ रही है। जल संस्थान के एई सोहन सिंह जठूड़ी ने बताया पेयजल सप्लाई फिलहाल सामान्य है, लेकिन नानघाट का डिस्चार्ज अभी भी नहीं बढ़ पाया है। इसके कारण कुछ जगहों पर एक दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है। यदि डिमांड आ रही है तो विभाग टैंकर से भी पानी दे रहा है।