ऋषिकेश। केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा कि लगभग 18 किलोमीटर लंबे ऋषिकेश बाईपास सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। कहा कि उत्तराखंड के विकास में धन की कमी नहीं होने दी जायेगी। यह बातें उन्होंने गुरुवार को ऋषिकेश के आदर्शनगर स्थित एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।केंद्रीय सड़क राज्यमंत्री और अल्मोड़ा संसदीय सीट से सांसद अजय टम्टा के प्रथम बार तीर्थनगरी आगमन पर क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान शहरी विकासमंत्री ने लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से श्यामपुर फाटक का चौड़ीकरण एवं वैली ब्रिज का निर्माण होने पर आभार प्रकट किया। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री से ऋषिकेश बाईपास का निर्माण जल्द कराने का अनुरोध किया। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऋषिकेश बाईपास का निर्माण दो पैकेज में जिसकी लंबाई 17.88 किलोमीटर प्रस्तावित है, जल्द शुरू किया जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि नेपाली फार्म से श्यामपुर रेलवे क्रॉसिंग नटराज चौक होते हुए ढालवाला टी जंक्शन तक 10.88 किलोमीटर लंबाई में एलिवेटेड राजमार्ग प्रस्तावित है, जिसकी लागत 1445.66 करोड़ रुपये है, इसका भी निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इससे पहले भाजपाइयों ने पहली बार ऋषिकेश आगमन पर केंद्रीय सड़क राज्यमंत्री का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में निवर्तमान मेयर अनिता ममगाईं,जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी,जिला महामंत्री राजेंद्र तडियाल, दीपक धमीजा,दिनेश सती, मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, दिनेश पयाल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता शाह, सतीश सिंह, चंद्रभान पाल, माधवी गुप्ता, जोरावर सिंह, पवन शर्मा, नितिन सक्सेना, जयंत किशोर शर्मा, देवदत्त शर्मा, शिवकुमार गौतम, संदीप गुप्ता, प्रदीप दुबे,राजेन्द्र बिष्ट, नंद किशोर जाटव, राधे जाटव, रूपेश गुप्ता, दीपक बिष्ट, रंजन अंथवाल, निवेदिता सरकार, सुधा असवाल, विनोद भट्ट, राजकुमारी पंत, सीमा रानी, ज्योति पांडेय, अभिनव पाल आदि मौजूद रहे।
जनता से किया हर वादा पूरा करेगी भाजपा सरकार: अजय टम्टा
डोईवाला। अल्मोड़ा सांसद एवं केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा का जौलीग्रां एयरपोर्ट पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार जनता से किए गए हर वादे को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने अपना परचम लहराया। स्वागत करने वालों में भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री राजेंद्र तडियाल, डोईवाला मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी, रविन्द्र बेलवाल, मनोज शर्मा, सुन्दर लोधी, मनीष छेत्री, संदीप नेगी, मुकेश पंवार, पुरुषोंत्तम डोभाल, दिनेश डोभाल, सुनील यादव, जीवन चौहान आदि शामिल थे।