नाला निर्माण नहीं होने से सर्विस मार्ग पर हो रहा जलभराव
रुड़की। किशनपुर गांव में हाईवे के पास नाले का निर्माण नहीं होने से सर्विस मार्ग पर जल भराव हो रहा है। बरसात में मार्ग पर पानी भरने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने अधिकारियों और भगवानपुर विधायक ममता राकेश को समस्या से अवगत कराया है। लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है।भगवानपुर में हाईवे निर्माण के साथ होने वाले नालानिर्माण के कार्य कई स्थानों पर फिलहाल अधर में लटके पड़े हैं। जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। नाला निर्माण नहीं होने से बरसात का पानी मार्गों पर जमा हो रहा है। किशनपुर गांव में हाईवे के पास अभी तक नाले का निर्माण नहीं हो पाया है। जिसके चलते आम दिनों में भी सर्विस मार्ग पर जलभराव की स्थिति बन जाती है। फिलहाल हो रही बरसात में मार्ग पर जलभराव की अधिक समस्या होती है। रोड पर पानी भरने से राहगीरों को भारी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कतें दोपहिया, ई-रिक्शा वाहन संचालको और पैदल चलने वाले राहगीरों को हो रही है। ग्रामीण दिग्विजय सैनी, नीरज कुमार, शिव कुमार, संजय बजरंगी समेत दर्जनों लोग रुड़की उप जिला अधिकारी कार्यालय और भगवानपुर विधायक ममता राकेश को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान कराने की बात कह चुके है। लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है। मजबूरन लोगों को पानी से होकर ही गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीण अभी भी नाला निर्माण की बाट जोह रहे हैं। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने बताया कि समस्या के बारे में जानकारी है। समस्या के बारे में एनएच के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। कहा कि जल्द ही नाला निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिससे लोगों को राहत मिलेगी।