हल्द्वानी। पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश से भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यूं में खुटका गधेरे उफना गया। जिसके बाद मार्ग पर चार घंटे तक यातायात रोक दिया गया। प्रशासन ने जेसीबी से पानी के बहाव को डायवर्ट करने की कोशिश की। वहीं गधेरे के पार फंसी बाइक को जेसीबी ने निकाला। स्थानीय रवि गोस्वामी ने बताया ओखलकांडा ब्लॉक का खनस्यूं एक दुरस्त क्षेत्र है। जहां पहुंचने के लिए खुटका गधेरे को पार करना होता है। पानी आने से वाहन चालकों को दिक्कतें बनी हैं। तहसीलदार और अन्य विभागीय अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद प्रशासन ने जेसीबी की मदद से पानी के बहाव मोड़ने की कोशिश की गई। पानी के तब बहाव के चलते यातायात को रोक दिया गया है। नायब तहसीलदार खनस्यूं राजेंद्र सनवाल ने बताया कि चार घंटे तक पानी का बहाव तेज होने से मार्ग बंद रहा। जेसीबी की मदद से पानी के बहाव का विभाजन किया गया। अब गधेरे में पानी का बहाव कम है।