नई टिहरी : तहसील गजा के लसेर बाजार में पेयजल किल्लत बनी हुई है। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने डीएम मयूर दीक्षित से की है। सोमवार को लसेर के स्थानीय ग्रामीणों ने डीएम दीक्षित को शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि लसेर बाजार में काफी दिनों से पेयजल की किल्लत बनी हुई है। जिसका कारण पेयजल लाइन का किसी कारण बंद होना है। विभाग को कई बार लाइन ठीक करने को कहा गया है, लेकिन विभाग के कानों में जूं नहीं रेंग रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पेयजल लाइन चोक होने के कारण पानी नहीं आ रहा है। कई बार विभाग को बताने के बाद भी पानी नहीं मिल पा रहा है। शिकायत करने वालों में अमित राना, सरोज देवी, पूर्व प्रधान सुशीला, रीता देवी, राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य शामिल रहे। (एजेंसी)