एएचटीयू ने विद्यार्थियों को किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर मंगलवार को कोटद्वार पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने हैप्पी चिल्ड्रन एकेडमी पब्लिक स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को समाज में फैल रही बुराइयों को लेकर जागरूक किया गया। यूनिट की ओर से छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव, महिला संबंधी अपराध, मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति और गुड टच, बैड टच के विषय में जानकारी देकर इससे बचने के उपाय बताए गए। साथ ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सएप आदि से संबंधित अपराधों की जानकारी तथा बचाव एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, आपात सहायता नंबर-112, उत्तराखंड पुलिस एप के गौरा शक्ति मोड्यूल में सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने के बारे में जानकारी दी।