घिल्डियाल अध्यक्ष व प्रकाश सिंह बने सचिव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक-अर्धसैनिक सामाजिक संस्था की तरफ से गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
चुनाव में निर्विरोध आनंदबल्लभ घिल्डियाल को अध्यक्ष व प्रकाश सिंह रावत को सचिव बनाया गया। अन्य पदों पर मेहरबान सिंह चौहान को उपाध्यक्ष, दिवाकर लखेड़ा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। अनुसुया प्रसाद सेमवाल व राकेश मोहन थपलियाल को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। इस मौके पर संगठन की संयोजक रीमा चौहान, गजेंद्र चौहान, कृष्णा नेगी, प्रदीप बलूनी मौजूद रहे।