कांडा के महाकाली मंदिर को रेडक्रॉस ने दी सेनेटाजिंग मशीन
बागेश्वर। कांडा के महाकाली मंदिर को नवरात्र में भक्तो के लिए खोले जाने की तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर में आने वाले हर श्रद्धालु की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। हाथों को सेनेटाइज करने और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ही वह मंदिर में पूजा अर्चना कर सकेगा। मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने मंदिर को एक पुट सेनेटाइज मशीन दी है। जिसकी मदद से श्रद्धालुओं को हाथ सेनेटाइज करने में आसानी होगी। पिछले दिनों एसडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंदिर को 19 से 25 अक्तूबर तक श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने पर सहमति बनी थी। जिसमें सरकार की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने की बात हुई। इधर मंदिर खोलने की जानकारी होने पर रेडक्रॉस सोसायटी ने भी मंदिर कमेटी की मदद को हाथ बढ़ाया और नवरात्र के दौरान मंदिर में सेनेटाजिंग मशीन लगाने का प्रस्ताव दिया। जिला सचिव आलोक पांडेय और कांडा के सोसायटी सदस्य पंकज सिंह डसीला की मदद से मशीन को मंदिर कमेटी को दिया गया। कमेटी के सदस्यों ने रेडक्रॉस की मदद पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस मशीन की मदद से श्रद्धालु आसानी से हाथ सेनेटाइज कर सकेंगे। इधर एसओ कांडा प्रहलाद सिंह ने भी मंदिर कमेटी को डेढ़ लीटर सेनेटाइजर दिया है। इस मौके पर वीरेंद्र नगरकोटी, बबलू कांडपाल, सुंदर सिंह गढिया, केदार सिंह माजिला, रघुवीर सिंह माजिला, वंशीधर कांडपाल, हरीश कांडपाल आदि मौजूद रहे।