कठुआ के शहीदों को पूर्व सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि
विकासनगर। जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में शहीद होने वाले उत्तराखंड के पांच जवानों को पूर्व सैनिक सेवा समिति ने बालूवाला स्थित कार्यालय में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पूर्व सैनिकों ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ने की मांग की है। शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए रविवार को बालूवाला में एकत्र हुए पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष चमन राणा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सभी पूर्व सैनिक शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं। कहा कि उत्तराखंड वीरों का राज्य है। यहां के बहुत से युवा फौज में है, जो देश की रक्षा कर रहे हैं। उत्तराखंड राज्य अपने पांचों शहीदों को कभी भुला नहीं पाएगा। कहा कि अब वक्त आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। भारतीय फौज को इस हमले का जवाब अवश्य देना चाहिए। इस घटना में शामिल सभी आतंकवादी और उनके मददगारों का खात्मा किया जाना जरूरी है। कहा कि पाकिस्तान आमने-सामने की जंग कभी भी भारत से जीत नहीं सकता है, जिसके चलते वह इस तरह की कायराना हरकत करता है। कहा कि हमारे सैनिक हर परिस्थिति में दुश्मन को मुहं तोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। श्रद्धांजलि देने वालों में हाकम चंदेल, कुलदीप कुमार, प्रदीप गुलरिया, राजपाल, विजय चौहान, त्रिलोक चंद, रांझा राम, पुरुषोत्तम, होशियार सिंह राणा, श्याम सिंह राणा, शिल्पी राम, लाल सिंह, धर्मपाल, पृथ्वी चंद, मर्चेंट चंदेल, सुरेश नौटियाल आदि शामिल रहे।