उत्तराखंड

बाबा बौखनाग से पानी का संकट दूर करने की लगाई गुहार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

उत्तरकाशी : बड़कोट तहसील में नगरवासियों का पानी के लिए 40 दिन से धरना जारी है। सोमवार को आंदोलनकारी सिलक्यार सुरंग से चर्चाओं में आए बाबा बौखनाग दरबार में पहुंचे और पेयजल पम्पिंग की स्वीकृति के लिए गुहार लगाई। भीषण जल संकट से त्रस्त बड़कोट की जनता को बाबा बौखनाग ने संघर्ष व्यर्थ न होने का आशीर्वाद दिया। मालूम हो कि बड़कोट नगर पालिका की जनता चार महीने से भीषण जल संकट से जूझ रही है। नगरवासी छह जून से धरने पर बैठे हुए हैं। जबकि बीती 6 जुलाई से भूख हड़ताल और अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। बड़कोट वासी नगरीय पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। इस मौके पर जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल, सहकारी समिति अध्यक्ष अजय सिंह रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष सोबन सिंह राणा, व्यापार मंडल प्रदेश मंत्री राजराम जगूड़ी, संगठन मंत्री राजेश नेगी आदि शामिल थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!