दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने का कांग्रेसियों ने किया विरोध
चमोली : दिल्ली में केदारनाथ धाम के प्रतीकात्मक मंदिर बनाने के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कर्णप्रयाग में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। गुस्साएं कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा को विफल करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जुलूस निकाला। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, आईपी मैखुरी, महेश खंडूड़ी, गौतम मिंगवाल, रामदयाल, सुभाष रावत, आयूष नेगी, बीरेंद्र मिंगवाल, राकेश कोटियाल, जगदीश सती आदि थे। वहीं, व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष ईश्वरी मैखुरी ने कहा कि केदारनाथ को दिल्ली में स्थापित करने और चारधाम यात्रा को रजिस्ट्रेशन के नाम पर अव्यवस्थित कर यात्रा को रामनगर से शुरू करने की कोशिश से आम व्यापारी आहत है। राज्य सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों का प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद चमोली घोर विरोध करता है। (एजेंसी)