ऋषिकेश। मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद राजकुमार सिंह ने बुधवार को कांवड़ यात्रा के मद्देनजर ऋषिकेश में योगनगरी रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने जहां रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाएं 21 जुलाई तक दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं श्यामपुर रेलवे फाटक पर क्षतिग्रस्त सड़क की जल्द मरम्मत कराने की बात भी कही।डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को खासकर सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। कहा कि कांवड़ यात्रा पर स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। 29 जुलाई से ऋषिकेश-हरिद्वार-दिल्ली कांवड़ स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी, जो दिल्ली, शामली, हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश पहुंचेगी। चार अगस्त तक प्रतिदिन ट्रेन का संचालन होगा। उन्होंने श्यामपुर रेलवे फाटक का भी निरीक्षण किया। कहा कि रेलवे फाटक पर बारिश से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत की जायेगी। कांवड़ से पहले सड़क ठीक हो जायेगी। करीब एक घंटे तक निरीक्षण करने के बाद वह हरिद्वार के लिये रवाना हो गये। इस दौरान प्रबंधक आदित्य गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ऋषिकेश से प्रतिदिन चलेगी ट्रेन
ऋषिकेश-हरिद्वार-दिल्ली कांवड़ स्पेशल ट्रेन 29 जुलाई से चार अगस्त तक चलेगी। 04429 दिल्ली से सुबह छह बजे चलकर शामली रेलवे स्टेशन पर रात्रि 8.30 बजे पहुंचेगी। शामली रेलवे स्टेशन से रात्रि 9 बजे हरिद्वार होकर ऋषिकेश आएगी। ऋषिकेश से रात्रि 8:35 बजे यह ट्रेन हरिद्वार के लिए रवाना होगी। हरिद्वार से चलकर यह स्पेशल ट्रेन शामली रात्रि 2:25 बजे जबकि शामली से चलकर यह ट्रेन दिल्ली तड़के 4:15 पर पहुंचेगी।