खाई में गिरी कार, हादसा टला
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत मल्ली सतपुली नेशनल हाइवे के समीप एक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक कार 20 मीटर खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने जब वाहन खाई में गिरने की आवाज सुनी तो वो घटना स्थल पर पहुंचे। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू कर एक घायल व्यक्ति को सड़क पर लाया गया। पुलिस व स्थानीय लोगों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टला।