पूर्व की तरह खुले ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर
रुद्रप्रयाग : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें केदारनाथ यात्रा से जुड़े कई सुझावों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि केदारनाथ सहित सभी धामों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को खत्म किया जाए। जबकि पूर्व की भांति ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर खोले जाएं। जिससे यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो। देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात में पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व की तरह अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग एवं केदारनाथ में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर खोले जाएं जबकि पूर्व की भांति ही गुप्तकाशी, फाटा में हेली सेवा के ऑफ लाइन टिकट काउंटर खोले जाएं। इसके साथ ही सभी हेली कंपनियों में प्रतिदिन स्थानीय लोगों को न्यूनतम दर पर 05 से 07 टिकट मुहैया कराएं जाएं। उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, फाटा, सेरसी बड़ासू, रामपुर, त्रियुगीनारायण और गौरीकुंड में आधुनिक सुविधाओं वाली 400 से 500 क्षमता वाली गाड़ियों की पार्किंग बनाई जाए ताकि इन स्थानों पर वाहनों को रुकने में किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने उक्त मांगों पर मुख्यमंत्री से शीघ्र कार्यवाही करने का आग्रह किया। (एजेंसी)