अधिक दाम वसूलने वाले व्यापारियों पर होगी सख्त कार्यवाही
नई टिहरी : तहसील प्रशासन नरेंद्रनगर, खाद्य आपूर्ति विभाग, बाट माप और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को कांवड़ यात्रा मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने व्यापारियों को कांवड़ यात्रा के दौरान समुचित व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलवंत चौहान, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गरवीन चंद्र भट्ट, बाट माप निरीक्षक प्रदीप रतूड़ी, पूर्ति निरीक्षक विजय बहुगुणा, प्रदीप पंत ने ढालवाला, शिवपुरी, तपोवन, राम झूला, जानकी सेतु, नरेंद्रनगर, आगराखाल, खाडी आदि स्थानों पर स्थित पेट्रोल पंप, होटल, रेस्टोरेंट दुकान, ढाबों और भंडारों का निरीक्षण किया। कहा कि प्रत्येक व्यापारिक प्रतिष्ठान पर रेट सूची अनिवार्य रूप से चस्पा होनी चाहिए। पेट्रोल पंपों में तेल का पर्याप्त स्टॉक, पीने के पानी की सुविधा, शौचालय व्यवस्था, सीसीटीवी उपलब्ध होने चाहिए। होटल, ढाबों में साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जाए। कहा कि कोई भी व्यापारी अधिक दाम न वसूलें। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। (एजेंसी)