प्रतियोगिता के अव्वल छात्रों को किया पुरस्कृत
रूद्रप्रयाग : माई गोविंद गिरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कॉलेज बेलनी में हरेला पर्व पर विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर उनके प्रदर्शन की सराहना की गई।
पर्यावरण संरक्षण को समर्पित हरेला पर्व के समापन पर हरेला विषय को लेकर भाषण, निबंध और कला (ड्राइंग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर हर विधा में हुई प्रतियोगिता में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करने पहुंचे सूचना विभाग के सहायक लेखाकार नितिश फरासी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष हरेला पर्व मनाया जाता है। हरेला पर्व पर्यावरण के संरक्षण व संवद्र्धन के लिए आवश्यक है। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवद्र्धन करते हुए कहा कि जीवन में नित्य आगे बढ़ते रहने की सोच विकसित करनी चाहिए तथा विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं माननी चाहिए। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गंगादत्त जोशी, सहायक प्रधानाचार्य राजीव सिंह घरिया, आचार्य राकेश नौटियाल सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे। (एजेंसी)