कांवड़ यात्रा रूट पर परखी व्यवस्थायें, दी चेतावनी
नई टिहरी : कांवड़ यात्रा के चलते स्थानीय प्रशासन ने शनिवार को खाद्य संरक्षा, बाट माप विज्ञान सहित अन्य विभागों के साथ संयुक्त निरीक्षण अभियान चलाया। टीम ने नागणी, चंबा, कांडील, कुनेर, स्यांसू, रत्नोगाड, डाबरी, कमांद व कंडीसौड़ स्थानों पर चेकिंग की। इस दौरान कुल 2 कांवड़ शिविर सहित 32 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। शनिवार को डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर कांवड़ यात्रा को देखते हुए सरकारी महकमों ने परचून की दुकानों, होटल, होम स्टे, ढाबा, रेस्तरां, चाय की दुकान, मिठाई की दुकानों, बैकरी व सब्जी प्रतिष्ठानों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की वरिष्ठ निरीक्षक शारदा शर्मा ने 4 प्रतिष्ठानों को खाद्य सुरक्षा मानकों का अनुपालन न करने, विनियमों का उल्लंघन, गंदगी फैलाने, किचन स्टाफ के मेडिकल सर्टिफिकेट न होना, खाद्य लाइसेंस न होना, फूड सेफटी डिस्प्ले बोर्ड न होना आदि मामलों में जारी किये। संतोषजनक जबाब न देने पर अग्रिम कानूनी कार्यवाही चेतावनी भी दी। विधिक माप विज्ञान के वरिष्ठ निरीक्षक प्रदीप बिजल्वाण ने भी प्रतिष्ठानों को घटतौली और मानकों के उल्लंघन कार्यवाही के लिए चेताया। इस मौके पर श्रीचंद कुमाई, मोहित रमोला अनिल आदि भी मौजूद रहे। (एजेंसी)