लोक सूचना अधिकारियों को बताएं अधिकार एवं कत्र्तव्य
नई टिहरी : शनिवार को राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने विकास भवन सभागार विभागीय लोक सूचना अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सूचना अधिकारी के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों की जानकारी लेते हुए बताया कि सूचनाओं को जितना अपडेट रखा जायेगा, सूचना देने में उतनी ही सहूलियत होगी। बैठक में आयुक्त योगेश भट्ट ने लोक सूचना अधिकारियों और अपीलीय अधिकारियों से सूचना का अधिकार अधिनियम के कार्यान्वयन में आ रही दिक्कतों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारी को सेशन-4 के अंतर्गत 17 बिंदुओं के मेनुअल पर प्रभावी क्रियान्वयन कर मेनुअल तैयार करने और अपडेट करने को कहा गया। ताकि अधिकारियों को सूचना देने में कोई दिक्कत न हो और आम जनता को भी आसानी हो। लोक सूचना अधिकारियों व अपीलीय अधिकारियों को अधिनियम के तहत उनके अधिकार एवं कत्र्तव्यों के बारे में बताया। बैठक में सीडीओ डा अभिषेक त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय, डीडीओ मो. असलम सहित अन्य मौजूद रहे। (एजेंसी)