सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़
हरिद्वार। सावन के पहले सोमवार को धर्मनगरी में शिवालयों में भक्तों की खासी भीड़ उमड़ी। हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने शिवालयों में गंगाजल, दूध, दही से जलाभिषेक कर बेलपत्र, चावल व पुष्प से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। सावन के पहले सोमवार को धर्मनगरी के शिवालयों में शिवभक्तों श्रद्धालुओं और कांवड़ यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। सूर्योदय के साथ ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की लम्बी कतार देखने को मिली। शिवालयों सुबह से ही भोले शंकर की जय के जयकारों से गुंजायमान हो गए।
तेज बारिश भी नहीं रोक पायी शिवभक्त कांवड़ियों के कदम
सावन के पहले सोमवार पर सुबह से ही धर्मनगरी में मूसलाधार बारिश होनी शुरू हो गयी। तेज बारिश भी कांवड़ियों के कदमों को नहीं रोक पायी। इसके साथ ही विधिवत कांवड़ यात्रा का आगाज हो गया। सावन के पहले सोमवार के दिन शिवभक्त कांवड़िये हाईवे, नहर पटरी और शहर की अंदरुनी सभी जगह कांवड़िये कांवड़ लेकर जाते दिखे। तेज बारिश में भी कांवड़िये भोल शंकर की जयकारे लगाते हुए अपने गंतव्य को गंगाजल भर कर ले जाते दिखे। सोमवार को देश के अलग अलग राज्यों से शिवभक्त कांवड़िये गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचे थे।