नीलकंठ मार्ग बाधित होने से लगा जाम
ऋषिकेश। भारी बारिश के चलते मार्ग बाधित होने का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को नीलकंठ मार्ग मलबा आने से कई बार बाधित हो गया। जिसके चलते नीलकंठ मंदिर आने वाले शिवभक्तों को जाम में फंसना पड़ा। उधर, बदरीनाथ हाईवे भी शिवपुरी और व्यासी के पास मलबा गिरने से बाधित होता रहा। जिससे लोगों को गंत्वय तक पहुंचने में दिक्कत आई।सोमवार को सुबह 10 बजे अचानक नीलकंठ मंदिर से दो किलोमीटर पहले पहाड़ से मलबा गिरने लगा। जिसके चलते मार्ग बाधित हो गया। लोनिवि के करीब एक घंटे में मलबा हटाकर मार्ग खोला। लेकिन गरुड़चट्टी के पास भी मलबा गिर गया। यहां भी मार्ग खोलने में दिक्कत आई। करीब डेढ़ घंटे बाद मलबा हटाने पर आवाजाही शुरू हो पाई। मार्ग कई स्थान पर संकरा होने के कारण भी शिवभक्तों के वाहन जाम में फंसे। हालांकि प्रशासन ने मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर जेसीबी तैनात कर रखी है। जिससे मार्ग को तुरंत खोला जा रहा है। उधर, बदरीनाथ हाईवे शाम पांच बजे व्यासी और शिवपुरी के पास मलबा आने से बाधित हो गया। एक घंटे बाद हाईवे पर वाहन चलने लगे। हांलाकि यहां भी जेसीबी की मदद से तुरंत मलबा हटाया जा रहा है। डीएम पौड़ी आशीष चौहान का कहना है कि कांवड़ मार्ग पर लोनिवि की तीन जेसीबी तैनात की गई है। मार्ग बाधित होते ही उसे तुरंत खोला जा रहा है। बारिश अधिक होने पर ही मलबा गिरने की दिक्कत आती है। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे स्थानों पर पुलिस भी तैनात की गई है।