जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विद्युत बिल सरचार्ज के नाम पर जोड़े गए अतरिक्त शुल्क पर महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई। कहा कि इस तरह से विद्युत दर बढ़ाकर जनता का शोषण किया जा रहा है। लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता पहले ही परेशान है।
इस संबंध मेें मंगलवार को महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल के नेतृत्व सदस्यों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। बताया कि सत्ता में आने से पूर्व भाजपा ने महंगाई को कम करने का वादा किया था। लेकिन, वर्तमान में विद्युत बिल सरचार्ज के नाम पर अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी गरीब परिवारों को हो रही है। कहा कि ऊर्जा निगम की ओर से बिजली के बिलों में सरचार्ज के नाम पर अतिरिक्त शुल्क लगाना गलत है। कभी फ्यूल चार्ज तो कभी फिक्स चार्ज के नाम पर शुल्क बढ़ाए जा रहे हैं। उपभोक्ताओं से बिजली मीटर की सिक्योरिटी राशि भी दोबारा ली जा रही है। इस कारण कई उपभोक्ताओं के बिल दोगुने हो गए हैं। दूसरी ओर कोटद्वार के उपभोक्ता अघोषित बिजली कटौती से भी परेशान हैं। भीषण गर्मी में घंटों के लिए विद्युत कटौती हो रही है।