जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में एनएसएसन इकाई, इको क्लब, यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्र, जूनियर रेडक्रॉस सोसायटी और स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान में एक पेड़ माँ के नाम अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने लगाए गए पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया।
विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के फलदार, छायादार और शोभादार पौधों का रोपण करके वाटिका की साफ-सफाई की गयी। विद्यालय के प्रधानाचार्य और एनएसएस के गढ़वाल मण्डल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, शिक्षक संजय कुमार, प्रकाश चन्द्र कैंथोला, नीरज कुमार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना, इको क्लब, यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्र, जूनियर रेडक्रॉस सोसायटी और स्काउट गाइड ने विद्यालय में बनी अमृत वाटिका में अनार, अमरूद, आँवला, माल्टा, आडू, कागजी नींबू के पौधे तथा वृक्ष वाटिका में बांज, शीशम, कचनार और बॉटल ब्रश के पौधे रोपकर उनके संरक्षण का संकल्प किया। छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर विद्यालय की उद्यान वाटिका, वृक्ष वाटिका, शाक वाटिका और एनएसएस पार्क में उगी बरसाती घास और अन्य खरपतवार की कटाई का कार्य किया। वृक्षारोपण और स्वच्छता कार्यों में अंकित पांथरी, आर्यन चौहान, प्रियांशु, संदेश रमोला, शिव सिंह, अभिजीत, तनीश, रिषित, राधिका, सानिया, मनीषा, करिश्मा, पिया, आरुषि, अंजलि, रितिका, भावना, साक्षी, अक्षिता, मानसी, इन्द्रा सहित अन्य ने सहयोग किया।