श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्र श्रीनगर में राहगीरों के लिये बाल भिक्षावृति में लिप्त बच्चे मुसीबत बन गए हैं। भिक्षा मांगने वाले बच्चों ने दुकानों और प्रतिष्ठानों के बाहर आमजन को परेशान किया हुआ है। आरटीआई कार्यकर्ता कुशलानाथ ने कहा कि आते जाते राहगीरों को बाल भिक्षावृति से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग बाजारों में भिक्षा मांगने वाले बच्चों के कारण ठीक से खरीददारी भी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से ऐसे बच्चों को चिन्हित कर भिक्षावृति पर रोक लगाने की मांग की है। इधर कोतवाली प्रभारी श्रीनगर होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि बच्चों के परिजनों से बच्चों को भिक्षावृति में लिप्त न करने की हिदायत दी गई है। (एजेंसी)