व्यापार मंडल चुनाव स्थगित होने पर बेहड़ ने शुरू किया धरना
रुद्रपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव स्थगित होने पर विधायक तिलकराज बेहड़ ने मंगलवार को कांग्रेसी और समर्थक व्यापारियों के साथ एसडीएम कार्यालय के बाहर दरी बिछाकर धरना दिया। बेहड़ ने आरोप लगाया कि एसडीएम ने एक प्रभावशाली व्यक्ति के इशारे पर चुनाव स्थगित करने का कार्य किया है। उन्होंने व्यापार मंडल के चुनाव शीघ्र कराए जाने और एसडीएम को हटाने की मांग की। एसडीएम और सीडीओ ने धरनास्थल पर पहुंच कर बेहड़ से धरना समाप्त करने का आग्रह किया, लेकिन बेहड़ अपनी मांग पर अड़े रहे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने 25 जुलाई को नगर इकाई के चुनाव कराने की घोषणा की थी। व्यापारियों के दो गुटों में टकराव की आशंका के चलते सोमवार को एसडीएम ने विवाद हल होने तक चुनाव पर रोक लगा दी थी। एसडीएम के निर्णय से गुस्साए विधायक बेहड़ ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और समर्थक व्यापारियों के साथ मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। बेहड़ ने आरोप लगाया कि एसडीएम व्यापार मंडल चुनाव की घोषणा से पहले ही तथाकथित प्रभावशाली व्यक्ति के इशारे पर काम कर रहे थे। चुनाव रोकने की पटकथा पहले ही लिख ली गई थी। चुनाव की सारी प्रक्रिया चल रही थी। दूसरे पक्ष के समर्थक व्यापारी भी चुनाव में भाग ले रहे थे, लेकिन चुनाव रोकने के लिए षड्यंत्र रचा गया। बेहड़ ने चुनाव प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग की। कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने मौके पर जाकर बेहड़ को मनाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने एसडीएम से वार्ता करने से इनकार दिया। इसके बाद सीडीओ मनीष कुमार ने पहुंचकर बेहड़ से धरना समाप्त करने का आग्रह किया, लेकिन बेहड़ अपनी मांग पर अड़े रहे। धरने के दौरान कांग्रेसियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना देने वालों में पूर्व पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, रामबाबू, सरवरयार खान, राजेश प्रताप सिंह, सुनीता कश्यप, गुलशन सिंधी, ओमप्रकाश दुआ, बंटी पपनेजा, अक्षय बाबा, अशोक मित्रा, राजीव अग्रवाल, शिवकुमार मित्तल, शोभित गोयल आदि शामिल रहे।
अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के प्रत्याशियों ने दिया समर्थन
किच्छा। व्यापार मंडल चुनाव में नामांकन करने वाले अध्यक्ष पद प्रत्याशी गुलशन सिंधी, महामंत्री पद के प्रत्याशी शिवकुमार मित्तल और कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी नीरज बजाज ने धरनास्थल पर पहुंच कर विधायक तिलकराज बेहड़ का समर्थन किया।