जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : नगर पंचायत सतपुली में नियमित आधार सेंटर खोलने की मांग उठाई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सतपुली में आधार सेंटर न होने के कारण क्षेत्र की जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनहित में सतपुली में आधार सेंटर जल्द से जल्द खोला जाना चाहिए।
बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलबी पुष्पेंद्र राणा ने एसडीएम सतपुली अनिल चन्याल को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र 5 ब्लॉकों का मुख्य केंद्र और यहां के ग्रामीणों का मुख्य बाजार भी है। आठ साल पहले सतपुली में आधार सेंटर बनाया गया था, लेकिन चुनावों के चलते जिसे बंद कर दिया गया है। स्थानीय निवासी भूपेंद्र सिंह, तेजपाल सिंह ने कहा कि आधार सेंटर नहीं होने से दूरस्थ इलाकों से आने वाले ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने पूर्व की भांति आधार सेंटर खोलने की मांग की है।