एक लाख भक्तों ने किया महादेव का जलाभिषेक
ऋषिकेश। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा में तीसरे दिन भी नीलकंठ धाम में शिवभक्तों का तांता लगा। सुबह से लेकर रात करीब एक लाख कांवड़ियों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। नीलकंठ मंदिर और यात्रा मार्ग बोल बम के जयकारों से गूंजते रहे। कांवड़ियों की भीड़ से नीलकंठ पैदल और मोटर मार्ग पर दिनभर भीड़भाड़ रही। बुधवार को ब्रह्म मुहूर्त से ही नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया था। कांवड़ियों ने कतारों में लगकर मंदिर में महादेव का जलाभिषेक कर दर्शन किए। सुख-समृद्धि की कामना करते हुए भगवान शिव के जयकारे लगाए। कांवड़ियों की आवागमन से पैदल मार्ग पर भीड़ रही, तो मोटर मार्ग पर भी वाहनों का दबाव दिनभर बढ़ रहा। रात होते-होते जलाभिषेक का आंकड़ा एक लाख पहुंच गया। श्रावण मास की यात्रा शुरू होने के साथ ही अभीतक चार लाख से ज्यादा शिवभक्त नीलकंठ धाम में जलाभिषेक कर चुके हैं। वहीं, पंचक की वजह से कांवड़ियों की आमद फिलहाल कमी दिख रही है, लेकिन पंचक हटते ही नीलकंठ में कांवड़ियों को सैलाब उमड़ने की संभावना है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बुधवार को एक लाख कांवड़ियों ने नीलकंठ धाम में जलाभिषेक किया गया है। भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। पैदल और मोटर मार्ग पर जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मंदिर पर में भी चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। ड्रोन से भी कांवड़ियों की निगरानी की जा रही है। पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के साथ ही हर चुनौती से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं।