जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कुछ दिन पूर्व नजीबाबाद रोड से चोरी की मोटर साइकिल की बरामदगी करती हुए पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक अन्य मोटर साइकिल भी बरामद हुई है। जो उन्होंने हरिद्वार से चोरी की थी।
24 जुलाई को नजीबाबाद रोड निवासी मनोज शर्मा की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि अज्ञात बदमाश घर के बाहर खड़ी उनकी मोटर साइकिल को चोरी कर ले गए हैं। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए। जिसमें दो युवक मोटर साइकिल चोरी करते हुए नजर आए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी की पकड़ में आए युवाओं की तलाश शुरू कर दी। बताया कि शुक्रवार को सूचना के बाद पुलिस टीम ने रेलवे फाटक रोड पर दिल्ली फार्म के समीप दो बाइकों से जा रहे तीन युवकों को दबोच लिया। इनमें से एक बाइक नजीबाबाद रोड से चोरी की गई थी, जबकि दूसरी बाइक हरिद्वार से चुराई गई थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दबोचे गए युवकों में उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के अंतर्गत टांडा माईदास निवासी अक्षय, थाना मंडावली के अंतर्गत ग्राम सिकरौदा निवासी अंकित और जिला मुरादाबाद के अंतर्गत थाना ठाकुरद्वारा के फैजल गंज निवासी गजेंद्र कुमार शामिल हैं।