नशा शरीर के साथ परिवारों को कर देता है बर्बाद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नशा जीवन की दुर्दशा विषय पर उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। कहा कि नशा शरीर के साथ ही परिवारों को भी बर्बाद कर देता है।
गोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से किया। इसके उपरांत मुख्य वक्ता उत्तराखंड शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने युवाओं को बेहतर भविष्य की सीख दी। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जिसके खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। आज नशे के कारण कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अमित कुमार चंद ने स्कूली बच्चों को जीवन में लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि मेहनत से ही उच्च लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस मौके पर सत्यप्रकाश थपलियाल, के. पीएल खंतवाल, प्रकाश चंद्र कोठारी, अजयपाल सिंह रावत, डा. पद्मेश बुड़ाकोटी आदि मौजूद रहे।