भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त
चमोली : कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग बगोली, नलगांव, पंती नारायणबगड़ में भारी बारिश के बाद मलबा आने के कारण 16 घंटे तक बाधित रहा। जिस कारण आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई घरों और दुकानों में मलबे ने तबाही मचाई। शुक्रवार रात को हुई भारी बारिश के कारण जहां नारायणबगड़ के पंती क्षेत्र की ऊपर जंगल में रात्रि 11 बजे पंती गधरे ने विकराल रूप धारण किया और अपने साथ लाये भारी बोल्डर और मलबे से कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो गया। जिसे शनिवार सुबह 8 बजे के समीप बीआरओ द्वारा खोला गया। यहां पर निवासरत रुद्र प्रताप सिंह के कमरों में मलबा भर गया। उन्होंने किसी तरह अपनी और परिजनों की जान बचाई। उनकी वेल्डिंग और हार्डवेयर की दुकान को भारी नुकसान पहुंचा है। (एजेंसी)