शिव महापुराण 4 अगस्त से होगी शुरू
नई टिहरी : श्रीमान नारायण हरि कथा समिति की पहल पर 4 से 14 अगस्त तक जिला मुख्यालय के गीता भवन मंदिर परिसर में 11 दिवसीय श्री शिव महापुराण रुद्राभिषेक कथा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी समिति के मुख्य पुजारी दर्शन लाल उनियाल, हरिकृष्ण लांबा, कुलदीप पंवार और शिवराज सिंह सजवाण ने दी। बताया कि 4 अगस्त को अपराह्न 1 बजे से श्रीराम मंदिर गणेश चौक बौराड़ी से कथा स्थल गीता भवन मंदिर तक जल कलश यात्रा निकाली जाएगी। आचार्य रमेश महाराज कथा का दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक प्रत्येक दिन कथा प्रवचन करेंगे। समापन अवसर 14 अगस्त को दोपहर 1 बजे से विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी सनातनी शिव भक्तों से कथा में प्रतिभाग करने की अपील की है। (एजेंसी)