बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ दिया धरना
नई टिहरी : राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था, चारधाम यात्रा व्यवस्था में स्थानीय लोगों की उपेक्षा पर माकपा (माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। मांग करते हुए कहा कि बस्तियों को उजाड़ना बंद करो। सभी गरीबों को आवास दो। कारपोरेट के लाभ के लिए बन रही योजनाओं से पर्यावरण हो रहे नुकसान को बंद किया जाय। इस मौके पर माकपा के जिला संयोजक भगवान सिंह राणा, कृपाल सिंह कठैत, गुलाब सिंह, सफर सिंह नेगी, विक्रम सिंह, नित्यानंद आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)