निर्मल चंद्र ने किया उत्तराखण्ड का नाम रोशन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी निवासी निर्माता व निर्देशक निर्मल चंद्र डंडरियाल ने मुंबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में राज्य का नाम रोशन किया है। उनकी फिल्म 6-ए आकाशगंगा को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया है। मुख्यालय के कला प्रेमियों, रंगकर्मियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।
निर्मल चंद्र डंडरियाल ने बताया कि फिल्म 6-ए आकाशगंगा विश्व प्रसिद्ध सितार वादक पं. रविशंकर प्रसाद की धर्मपत्नी व संगीत साधक अन्नपूर्णा देवी के जीवन पर आधारित है। इससे पूर्व निर्मल चंद्र द्वारा पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक के सांगुड़ा गांव के बुजुर्ग पं. विद्यादत्त शर्मा के जीवन चरित्र व पहाड़ों में पलायन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री मोती बाग को भी भारत की ओर से आस्कर पुरस्कार प्रविष्टि मिली चुकी है। बताया कि उन्होंने अभी तक 10 से अधिक वृत्त चित्रों का निर्देशन किया। उनकी फिल्में अंतरराष्ट्रीय समारोह में बेहतर प्रदर्शन कर चुकी हैं। जबकि कई फिल्मों का बीबीसी, एनडीटीवी व दूरदर्शन चैनलों पर प्रसारित किया जा चुका है। वह सिनेमा में उत्कृष्टता के लिए भारत के राष्ट्रपति से तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं। निर्मल चंद ने बताया कि अब वे असकोट-आराकोट की 45 दिन की ऐतिहासिक यात्रा पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बना रहे हैं।