नालों को पक्का करने की उठाई मांग
श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्रांर्गत पराग डेयरी से चुंगी तक में बने नालों को पक्के किये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को लोगों ने एनएच विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन प्रेषित किया। डा. सूरज दत्त किमोठी, एनएस रावत, बीएस भंडारी, राजेश नौटियाल, जगमोई राणा, केपी शर्मा ने कहा कि जुलाई और अगस्त माह में बारिश का सारा पानी सड़क पर बहता है। जिससे स्कूली बच्चों सहित राहगीरों को चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बरसात होते ही अपने घरों के शौचालय के पिटों को खोले जा रहे है, जिससे पूरी गंदगी सड़कों पर बह रही है। उन्होंने पराग डेयरी से चुंगी तक बने नालों को पक्के किये जाने और ढकने की मांग की है। (एजेंसी)