अवैध मीट की शिकायत पर केलाखेड़ा में एसडीएम की छापेमारी
काशीपुर। नगर पंचायत केलाखेड़ा क्षेत्र में अवैध मीट की बिक्री की शिकायतों को लेकर जांच को पहुंचे एसडीएम की टीम ने दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने तीन दुकानों पर अवैध मीट बिकता पाया। इसके बाद इनके दुकानदारों को नोटिस जारी कर चालान किया गया। एसडीएम की कार्रवाई के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई। शनिवार को एसडीएम राकेश तिवारी के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग, नगर पंचायत की टीम भी केलाखेड़ा में पहुंची। जहां पर एसडीएम राकेश तिवारी के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाया गया। एसडीएम को शिकायतें मिल रही थीं कि केलाखड़ा में मीट की दुकानों पर मानक के अनुसार मीट की बिक्री नहीं हो रही है। शिकायतों के बाद एसडीएम राकेश तिवारी टीम के साथ मौके पहुंचे और नगर में मीट की दुकानों पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान मीट की दुकानों पर कई अनियमितताएं पाई गईं और कुछ दुकानों पर अवैध मांस की बिक्री होती मिलने से एसडीएम काफी नाराज हो गए। एसडीएम के निर्देश पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी आदेश कुमार ने इन तीन दुकानों का चालान कर इन्हें नोटिस जारी किए हैं। टीम में एसडीएम राकेश तिवारी, ईओ आदेश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार, केलाखेडा थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल, पशु चिकित्सा अधिकारी शैलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
मीट से संबधित अभिलेखों की होगी जांच : एसडीएम
बाजपुर एसडीएम राकेश तिवारी ने बताया स्लाटर हाउस न होने के बावजूद जानवरो को काटकर उनका मीट बेचने की शिकायतों पर शनिवार को केलाखेड़ा में मीट की दूकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान तीन दुकानो पर मीट पाया गया है। अभिलेखो को जांच करने पर पाया गया कि उक्त दुकानों पर मीट ठाकुरद्वारा से सप्लाई किया गया है, जिसकी तसदीक कराई जाएगी कि वास्तव में मीट ठाकुरद्वारा से आया है या केलाखेड़ा क्षेत्र से ही स्लॉटरिंग की जा रही है। चूंकि पूरे बाजपुर क्षेत्र में कहीं भी स्लॉटर हाउस नहीं है। कुछ दुकानों पर मीट को मानक पूरे किये बगैर ही मीट को बेचा जा रहा है, जिनपर चालानी कार्रवाई की गई है।