देहरादून का लाल कश्मीर में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद
देहरादून। जम्मू कश्मीर के तंगधार में पेट्रोलिंग के दौरान देहरादून के हवलदार शहीद हो गए। खड़ी पहाड़ी पर पेट्रोलिंग के दौरान बर्फ पर फिसलकर खाई में गिरने से उनकी जान गई। शनिवार शाम को उनकी पार्थिव देह अठूरवाला, भानियावाला स्थित आवास पर लाई गई।अठूरवाला निवासी हवलदार सते सिंह बिष्ट 17 गढ़वाल राफल्स का हिस्सा थे। हाल में वह जम्मू कश्मीर के तंगधार में तैनात में तैनात थे। यूनिट की सैन्य टीम के साथ पेट्रोलिंग के दौरान बर्फ में अचानक पैर फिसला। वह घिसटते हुए गहरी खाई में जा गिरे। जब तक उन्हें रेस्क्यू कर निकाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। सते सिंह बिष्ट मूलरूप से टिहरी जिले के निवासी थे। काफी समय से उनका परिवार अठूरवाला में रह रहा है। रक्षा विभाग के जन संपर्क अधिकारी देहरादून ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि शहीद की पार्थिव देह शनिवार देर शाम उनके आवास पर पहुंची। इस दौरान असम राफल्स अरेसा संगठन से जुड़े पूर्व सैनिक श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इनमें अशोक नेगी, हवलदार विक्रम चंद शामिल रहे। उधर, शहादत की सूचना मिलने के बाद से परिवार के सदस्य भी गमगीन हैं।