पशुपालकों के हित में काम कर रही सरकार : सौरभ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि प्रदेश सरकार पशुपालकों के हित में कार्य कर रही है। इसके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं भी चलाई जा रही है। उन्होंने सड़कों पर घूमने वाले आवारा गोवंशों के संरक्षण की भी बात कही। कहा कि सरकार गोसंरक्षण के लिए जगह-जगह गौशाला का निर्माण करवा रही है। इस दौरान उन्होंने आमजन से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधा रोपण करने की भी अपील की।
काशीरामपुर तल्ला स्थित गुलरपुल के समीप पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने संयुक्त रूप से फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। इसके उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सौरभ बहुगुणा ने कहा कि धरती पर जीवन बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधा रोपण करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्रान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रतिदिन सैकड़ों व्यक्ति व विद्यार्थी पौध रोपण कर इसके संरक्षण का संकल्प ले रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को एकजुट होना होगा। इस मौके पर पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत, मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, मंडल अध्यक्ष पंकज भाटिया, हरि सिंह पुंडीर, अनीता आर्य, सुनीता कोटनाला, जगमोहन रावत, कमल नेगी, जयदीप नौटियाल, मनीष भट्ट, जंग बहादुर रावत, कैलाश खुलबे, प्रकाश बलोदी, अमित भारद्वाज, मनोज कुंडलिया आदि मौजूद रहे।