कर्ज के बोझ तले दबे सहारनपुर के सराफा कारोबारी ने की आत्महत्या
हरिद्वार। किट्टी कारोबार से जुड़े सहारनपुर के एक सर्राफा कारोबारी अपनी पत्नी के साथ गंगा में कूद गया। सोमवार को कारोबारी का शव गंगनहर से बरामद हो गया जबकि पत्नी का अता-पता नहीं चल सका। कारोबारी का शव मिलने पर परिजन भी यहां पहुंच गए हैं। इधर, जल पुलिस पत्नी की तलाश में जुटी हुई है। रानीपुर पुलिस को सोमवार की सुबह सूचना मिली कि जमालपुर खुर्द के निकट गंगनहर के किनारे दलदल में एक व्यक्ति का शव अटका हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने शव को शौकिया गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला। उसकी पेंट की जेब से एक मोबाइल फोन और पर्स बरामद हुआ। पुलिस की पड़ताल में मृतक की पहचान सौरभ बब्बर (35) पुत्र दर्शनलाल बब्बर निवासी किशनपुरा नगर कोतवाली सहारनपुर यूपी के रूप में हुई।