बसोली में शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
अल्मोड़ा। जागेश्वर विधान सभा के ग्राम पंचायत बसोली में शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है । पहला मैच चंमतोला और सिरगांव के बीच खेला गया। इसमें सिरगांव ने प्रतियोगिता में पहली जीत हासिल की।क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह बिष्ट ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल भावनाओं से सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में खेलना होगा। ताकि गांव में भी खेल प्रतिभाओं को सम्मान मिल सके। गांव में खेल के प्रति युवाओं में रूझान बढ़ सके। उन्होंने प्रवासी और मौजूद लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं की भी जानकारी दी। यहां पूर्व मंडल अध्यक्ष गोधन सिंह भैसोड़ा, मनोज पंत, ब्लॉक प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रताप सिंह गैड़ा, खीम सिंह, मोहन सिंह, अनिल भैसोड़ा, नंदन सिंह, बहादुर धानिक, पवन सिंह, पंकज सिंह, दीपक कुमार, दलीप सिंह, जगत सिंह, राम सिंह, पूरन सिंह , राजेंद्र सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।