जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गोविंदनगर स्थित गीता मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। इस दौरान मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति की जाएगी। साथ स्कूली बच्चों के लिए भी प्रतियोगिता आयोजित होगी।
गुरुवार को गीता मंदिर में गीता भवन उत्सव समिति की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। सदस्यों ने कहा कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गीता मंदिर में 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। अंबाला के कारीगरों द्वारा श्री राधा-कृष्ण के विग्रह को साबुत अनाजों से अलंकृत किया जाएगा। काशीपुर के कारीगरों द्वारा गुरु गोविंद सिंह के बेटों का धर्म की रक्षा के लिए बलिदान व बालक ध्रुव को प्रभु दर्शन की झांकी प्रस्तुत की जाएगी। बिजनौर के कारीगरों द्वारा मंदिर परिसर को बिजली एवम फूलों से सजाया जाएगा। इस अवसर पर बच्चों के खेलने की भी मंदिर में व्यवस्था बनाई जाएगी। सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किया जाएगा। निर्णय लिया गया कि बच्चों के लिए कान्हा की मटकी सज्जा प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। बैठक में अजय गुप्ता, रमेश सिंघल, विनय शर्मा, हरीश नारंग, सुबोध अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजू छावड़ा, सुमित गोयल, योगेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन कार्यक्रम संयोजक रामप्रकाश शर्मा ने किया।