तहसीलदार ने मांस की दुकानों निरीक्षण कर सफाई के निर्देश दिए
पिथौरागढ़। तहसीलदार दमन शेखर राणा ने शनिवार को मांस की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 20 मांस व्यवसायियों को खुले में मांस न बेचने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों को ताजा व स्वच्छ मांस बेचने तथा मांस को ढककर रखने के निर्देश दिए। कई दुकानों के आस-पास गंदगी मिलने पर तहसीलदार ने दुकानदारों से सफाई व्यवस्था को विशेष ध्यान रखने के कड़े निर्देश। कहा कि यदि कोई दुकानदार नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण में कानूनगो शंकर लाल वर्मा, राजस्व उनपिरीक्षक विनोद कुमार, पीआरडी राज लसपाल आदि भी शामिल रहे।