परेशानी पर कानूनी सहायता लें बुजुर्ग
हरिद्वार। बहादराबाद। रामराज ग्रामाद्योग सेवा संस्थान की ओर से संचालित देवस्य अभिलाषा रावली महदूद में आयोजित कार्यक्रम में कानून की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सिमरनजीत कौर ने विभिन्न कानूनों, अधिनियमों और प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ नागरिक किसी भी परेशानी में अपने लिए कानूनी सहायता किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं, इसके बारे में उन्होने विस्तार से बताया। संस्थान की सचिव संजू शर्मा ने सभी वरिष्ठ जनों को स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन जीने के लिए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। संस्थान की ओर से किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर ⁵संस्थान के प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर सीपी शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, शिवानी गोयल, नेहा, रीना आदि मौजूद रहे।