किच्छा जा रही महिला अधिवक्ता से बस में छेड़छाड़
रुद्रपुर। किच्छा कोर्ट में शनिवार को काम के लिए जा रही महिला अधिवक्ता के साथ बस में दो युवकों ने छेड़छाड़ करते हुए उसका दुपट्टा खींच लिया। विरोध करने पर आरोपी धमकी देकर चले गए। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला अधिवक्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार को सितारगंज के सिविल कोर्ट से वह अपना काम निपटाकर दोपहर करीब डेढ़ बजे किच्छा कोर्ट में काम के लिए बस से निकलीं। बस के सिसैया पहुंचने पर दो युवक बस के अंदर उनके बराबर वाली सीट पर आकर बैठ गए। वे अश्लील इशारे करने लगे। विरोध करने पर गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने बस रोकने की आवाज लगाकर उनका दुपट्टा खींच लिया। दोबारा दिखने पर नोचने की धमकी दी है। अधिवक्ता ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। अधिवक्ता के अनुसार, जानकारी करने पर पता चला कि एक का नाम नौशाद पुत्र फिरोज निवासी उतरिया यूपी और दूसरा यासीन पुत्र शकील निवासी हल्द्वानी है। कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र बृजवाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।