सेल लगाकर ब्रांडेड कंपनी के नकली कपड़े बेचने वालों पर केस
देहरादून। सेल लगाकर ब्रांडेड कंपनियों के नाम के नकली कपड़े बेच रहे आरोपियों के खिलाफ पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मौके से भारी मात्रा में ऐसे रेडिमेड कपड़े बरामद किए गए। इन पर ब्रांडेड कंपनियों के फर्जी टैग लगाए गए थे। सेल लगाने वाले दो आरोपियों के खिलाफ कॉपी राइट अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि यूनाइटेड एंड यूनाइटेड कंपनी की फील्ड ऑफिसर शोभा केवट रविवार को पुलिस थाने पहुंची। बताया कि होटल सेफर्ट सरोवर प्रीमियर में इंडिया फैशन वर्ल्ड के नाम से एक सेल लगाई गई है। जहां नकली ब्रांडेड कपड़े बेचे जा रहे हैं। महिला के साथ आईएसबीटी चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल मौके पर पहुंचे। मौके से बरबरी कंपनी के 93 टी-शर्ट, गैंट कंपनी के 52 टी-शर्ट, अंडर आर्मर कंपनी के 173 टी-शर्ट और 80 लोअर, नाइकी कंपनी के 256 टी-शर्ट, 70 लोअर और 80 शॉर्ट नकली बरामद किए गए। इस सब सामान को सील किया गया। सेल का संचालक कर रही कंपनी के संचालक सक्षम मुंजाल और मैनेजर रोहित शर्मा निवासी सेक्टर 55 चंडीगढ़ कर रहे थे। केस इन दोनों के खिलाफ दर्ज किया गया है। केस दर्ज करने वाली महिला एक्ट ब्रांड की कॉपी राइट व्यवस्था की प्रभारी हैं। दून में लगी इस सेल का प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया था।