पिंडर घाटी को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करे
चमोली : थराली के पूर्व विधायक डॉ.जीतराम ने मंगलवार को पिंडर घाटी को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की है। साथ ही मोटर मार्गों की स्थिति को दुरुस्त करने, बाढ़ सुरक्षा के कार्य करने, क्षतिग्रस्त पुलों का जल्द से जल्द निर्माण करने की मांग की हैं। कुलसारी स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली नंदा लोकजात यात्रा शुरु हो चुकी हैं लेकिन यात्रा मार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हैं। प्राणमती नदी पर एक वर्ष पहले आई आपदा में कई लोग घर से बेघर हो गए थे। पैदल और मोटर पुल भी बह चुके थे। साल भर बाद भी पुल का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है। जिस कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। डॉ. जीतराम ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में आज तक एमएससी और बीएड की कक्षाएं संचालित नहीं की गई हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक क्षेत्र की समस्याओं के प्रति संजीदा नहीं हैं वही जनता मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर आंदोलन को विवश है। (एजेंसी)