शिक्षकों की मांग को लेकर प्रदर्शन 90 किमी दूर जिला मुख्यालय आकर किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। धारचूला विकासखंड के विभिन्न सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती न होने से अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को ब्लॉक गुस्साए विकासखंड के विभिन्न गांवों के अभिभावक 90 किमी दूर जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ आ धमके और प्रदर्शन किया। कहा, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्कूलों में जल्द शिक्षकों की तैनाती न होने पर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। धारचूला ब्लॉक के गांवों के अभिभावक मंगलवार को भाजयुमो के पूर्व जिला मंत्री किशोर कैल्विन के नेतृत्व में नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट पहुंचे। अभिभावकों ने नारेबाजी के साथ जोरदार प्रदर्शन शुरू किया। वक्ताओं ने कहा कि धारचूला के जीआईसी खेला, जुम्मा, स्यांकुरी, खेल, रांथी, गलाती आदि विद्यालयों में शिक्षकों के कई पद लंबे समय से रिक्त हैं। वहीं, बीते दिनों इन स्कूलों में तैनात कई शिक्षकों का स्थानांतरण भी किया गया है, लेकिन उनके स्थान पर नए शिक्षकों की तैनाती नहीं हुई है। शिक्षकों की कमी से स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो चली है। प्रदर्शन के बाद अभिभावकों ने इस संबंध में डीएम को ज्ञापन भी दिया। कहा कि विद्यालयों में जल्द शिक्षकों की नियुक्ति न होने पर ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।